
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यादव समुदाय के नेता हरमोहन सिंह यादव की 10वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को आज कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल से ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एम्स में शिफ्ट किया जाएगा. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानि 25 जुलाई को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा भी जारी है. वहीं आज सावन महीने का दूसरा सोमवार भी है. ऐसे में देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. देश-विदेश की आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहे यहां…