
Breaking News in Hindi: जम्मू-कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास कल शुक्रवार शाम को बादल फटने से आई आकस्मिक बाढ़ की वजह से कई लोग बह गए और हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 40 लोग लापता हैं जबकि पांच श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है. आज भी कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र में आज भी बारिश के आसार हैं. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कल हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की और उन्हें बताया कि हाल के सप्ताहों में कम से कम चार विधायकों को जबरन वसूली की धमकी मिली है. देश-दुनिया में आज की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार अपडेशन के लिए क्लिक करते रहें…