
देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में राज्यों के छोटे-छोटे दल अब अपने रूख का ऐलान करने लगे हैं. विपक्ष दलों की ओर से राष्ट्रपति पद उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का कहना है कि जब उन्होंने अपनी उम्मीदवारी को लेकर संपर्क करना चाहा, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका फोन उठाने से इंकार कर दिया. दूसरी ओर, संसद अगले हफ्ते से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के दौरान सरकार लोकसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए दो दर्जन नए विधेयक पेश करेगी जिसमें वन संरक्षण संशोधन विधेयक, ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक और परिवार अदालत संशोधन विधेयक भी शामिल हैं. श्रीलंका में राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद भी वहां संकट कम नहीं हुआ है. फिलहाल आज से संसद बैठेगी और नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…