
Breaking News in Hindi: आज का दिन खबरों के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है. ट्विटर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख फर्जी अकाउंट हटाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहले अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में शामिल होंगे. विदेश की खबरें पर आएं, तो अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में मिनीपोलीस शहर के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को गुरुवार को 21 साल कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते पांच महीने से जारी जंग के बीच कहा है कि समय के साथ यूक्रेन संग बात करना और मुश्किल हो जाएगा. इंडोनेशिया के बाली में G20 की बैठक एंटनी ब्लिंकेन (अमेरिकी विदेश मंत्री), सर्गेई लावरोव (रूसी विदेश मंत्री) की उपस्थिति के साथ शुरू हो गई है. देश विदेश से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए हमारे साथ बने रहिए.