
देश में मानसून (Monsoon) आने के साथ ही कई हिस्सों में बाढ़ का कहर बढ़ गया है. असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा है. सैकड़ों को लोगों को अपने घर छोड़कर दूसरी सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. इस दौरान बारिश लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर एनडीए की ओर से अपना उप राष्ट्रपति (Vice President) पद का उम्मीवार भी घोषित कर दिया गया है. एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा गया है. उप राष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को वोटिंग की जाएगी. वहीं रविवार को अब विपक्ष ने भी उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि इस दौरान उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है. इसके अलावा बुधवार को भारत और चीन (India China) की सेनाओं के बीच 16वें दौर की सैन्य बैठक की जाएगी. देश-विदेश की हर ताजा खबर के लिए यहां पढ़ें अपडेट…