
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किए जाने वाले बयान पर हंगामा बरपा हुआ है. बीजेपी लगाता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांफी मांगने पर अड़ी हुई है. दोनों ही दलों का घमासान गुरुवार को संसद में दिखाई दिया है और आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा है. वहीं, संसद परिसर में निलंबित सांसद अपने 50 घंटे के धरने को जारी रख रहे हैं. संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…