प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता रविवार शाम राजधानी दिल्ली में रणनीति पर चर्चा करने के लिए अहम बैठक करने जा रहे हैं. ये बैठक संसद के मानसून सत्र और 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगी. एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैठक में एनडीए नेता रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान एनडीए (NDA Delhi Meeting) के दोनों सदनों के सभी सांसद चुनाव में भाग लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल भी कराकर सदस्यों को दिखाया जाएगा. सांसदों की बैठक के बाद डिनर होगा.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बीते महीने अपने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर द्रौपदी मुर्मू का चयन किया था, जो 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए सभी दलों के नेताओं से समर्थन मांग रही हैं. उन्होंने अपना नामांकन 24 जून को किया था. पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा ने दलित नेता रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया था और इस बार एक आदिवासी नेता को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाकर समाज में एक संदेश देने की कोशिश की है. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मुर्मू के नाम की घोषणा की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
निर्वाचित होने के बाद होंगी दूसरी महिला राष्ट्रपति
मुर्मू भारत के इतिहास में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. निर्वाचित होने के बाद, वह भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी. मुर्मू को चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के खिलाफ खड़ा किया गया है. वह बीते कुछ दिनों से विपक्ष और गैर एनडीए पार्टियों का समर्थन मांग रही हैं. अन्य दलों में उन्होंने वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और अकाली दल का समर्थन हासिल कर किया है.
मूर्मु ने उत्तर प्रदेश के दौरे पर एनडीए के सांसदों और विधायकों से अपने लिए समर्थन मांगा और उत्तर प्रदेश की सराहना की. अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के गौरवशाली अतीत की चर्चा करते हुए कहा कि ‘जनजातीय समाज में जन्म लेने वाली एक महिला आज आपके सामने समर्थन मांगने आई है. मैंने अभाव के बावजूद अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त की. कमजोर वंचित तबके और जनजातीय समाज के लिए आजीवन मैंने कार्य किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का समर्थन मुझे प्राप्त होगा.’