ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. यह घटना सोमवार रात 8.30 बजे हुई, जब मालगाड़ी चक्रधरपुर डिविजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते सीमेंट लेकर विजयनगरम जा रही थी. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए खुर्दा (भुवनेश्वर) के डीआरएम रिंकेश रॉय ने बताया कि सुबह 8 बजे तक ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा.
रॉय ने आगे कहा कि हावड़ा-चेन्नई मार्ग ठीक है. अभी केवल भुवनेश्वर से कोलकाता जाने वाले रूट में ही सेवाएं बाधित हैं. उन्होंने कहा, कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा और सुबह 8 बजे तक सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोकल पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी. इस दुर्घटना के कारण कोलकाता और चेन्नई के बीच कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. यात्री स्टेशन पर सो रहे हैं क्योंकि वे अपने घरों या होटलों में लौटने में असमर्थ हैं.
5 डिब्बे पटरी से उतरे
Odisha | Traffic is affected on the Bhubaneswar-Kolkata route. Howrah-Chennai route is fine: Rinkesh Roy, DRM Khurda Road (22.08) pic.twitter.com/Iz5BBP7y3v
— ANI (@ANI) August 22, 2022
जानकारी के मुताबिक, पुरी-दुर्ग, तपस्विनी, पुरी-गांधीधाम, पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों को भी भुवनेश्वर स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते में रोक दिया गया है. हीराखंड एक्सप्रेस होम सिग्नल पर फंसी हुई है. वहीं राजधानी एक्सप्रेस को मंचेश्वर में रोक दिया गया है. इसी तरह, भुवनेश्वर और जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस से पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस को स्टेशन पर जगह नहीं मिली.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में