
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वो साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव समारोह को संबोधित करेंगे और अटल ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक जीवन पर आज बड़ा फैसला हो सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्यपाल इलेक्शन कमीशन को अयोग्य करार देने की सिफारिश भेज सकते हैं. अगले 4 दिन तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार और यूपी-उत्तराखंड समेत ऩॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. गुलाम नबी आजाद के अलग होने के बाद जम्मू कश्मीर कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. कई विधायकों समेत 10 बड़े नेताओं ने इस्तीफा दिया, साथ ही 21 काउंसलर्स ने भी नाता तोड़ा. यूएई के क्रिकेट मैदान में आज से एशिया में बादशाहत की जंग शुरू होगी. अफगानिस्तान का श्रीलंका से पहला मुकाबला है. कल भारत-पाकिस्तान के बीच दोदो हाथ होंगे. फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में