वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन का मामला सुनने लायक है कि नहीं इस पर वारणसी की जिला अदालत में आज फैसला हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले में 24 अगस्त को सभी पक्षों की बहस पूरी कर ली थी और 12 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं मथुरा मंदिर मामले पर आज स्थानीय कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद ईदगाह विवाद से जुड़े मामले पर सुनवाई होनी है. मथुरा पर अब तक 12 मामले दायर हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में आज से कुछ जगहों पर मदरसों के सर्वे का काम शुरू हो जाएगा, जबकि बाकी जगहों पर इसका फाइनल प्लान बनेगा. 15 अक्टूबर तक सर्वे पूरा करने का आदेश है. इसके अलावा LAC पर आज सैन्य वापसी का काम पूरा हो जाएगा. भारत और चीन के बीच पिछले दिनों डिसएंगेजमेंट पर सहमति बनी थी. दो साल के गतिरोध के बाद सीमा पर शांति के लिए बहुत बड़ी पहल हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करने वाले हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 50 देशों के एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे. पढ़ें 12 सितंबर 2022 की देश व दुनिया की हर छोटी व बड़ी खबरें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में