एक क्लास में एक छात्र ने टॉप किया तो दूसरी छात्रा की मां ने उसे जहर दे दिया. यह चौंकाने वाला मामला पुडुचेरी के कराईकाल का है. यहां नेहरू नगर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बालामनिकंदम नाम के छात्र उसके ही क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की मां ने जलन के वजह से उसे जहर देकर मार डाला. जहर देने के बाद छात्र को हॉस्पिटल भी ले जाया गया था लेकिन वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने जहरखुरानी का मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र और मलाठी कराईकाल के नेहरू कालोनी में रहते हैं. शनिवार को उनका बेटा बालमनिकंदम जब स्कूल से घर आया तो उसकी तबियत खराब थी और वह लगातार उल्टी कर रहा था. उनके बेटे ने उन्हें हॉस्पिटल जाने से पहले बताया कि उसे विक्टोरिया सहायरानी ने सॉफ्ट ड्रिंक दी गई है. बच्चे के माता-पिता के अनुसार वह उसे तुरंत ही हॉस्पिटल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए. स्कूल में टॉप करना इस बच्चे के लिए इतना महंगा पड़ा जाएगा इसके माता-पिता ने कभी न सोचा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिला हुआ था जिसे जानबूझ कर बालामनिकंदम को दिया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विक्टोरिया सहायरानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विक्टोरिया ने कबूल किया है कि उसने जलन की वजह से बालामनिकंदम को जहर दिया था.
महिला ने किया खुलासा
विक्टोरिया ने पुलिस को बताया है कि बालामनिकंदम और उसकी बेटी एक ही क्लास में पढ़ते हैं. बालामनिकंदम क्लास में हमेशा टॉप करता है जबकि उनकी बेटी सेकंड पॉजिशन पर आती है. इस वजह से उन्हें जलन हो गई थी. उन्होंने बालामनिकंदम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. विक्टोरिया ने पुलिस को बताया कि उसने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाया और स्कूल ले गईं. वहां पर उन्होंने बालामनिकंदम को जहर वाली कोल्डड्रिंक पिला दी और अपने घर चली गई.
विक्टोरिया सहायरानी को जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में