प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज SCO मीटिंग के लिए उज्बेकिस्तान रवाना होंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय मुलाकात होगी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मीटिंग पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. मां ने कहा कि आंखों के सामने बाइक सवार बदमाशों ने बेटियों को अगवा किया. मामले में अब तक 4 गिरफ्तार हुए हैं. वहीं दो दिन बाद भी बिहार के बेगूसराय में गोलियां बरसाने वालों का सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने जानकारी देने वालों को इनाम का ऐलान किया है, जगह-जगह नाकेबंदी और दबिश जारी है. बीजेपी ने नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन के मामले में जैकलीन के बाद अब नोरा फतेही का नंबर है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग आज पूछताछ करेगी. कल आठ घंटे की पूछताछ में जैकलीन कई सवालों के जवाब नहीं दे पाईं थीं. पढ़ें 15 सितंबर 2022 की देश व दुनिया की हर छोटी व बड़ी खबरें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में