
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रही हैं. इस दौरान भारत और बांग्लादेश रक्षा, व्यापार और नदी जल बंटवारे के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों की घोषणा कर सकते हैं. शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कुशियारा नदी के जल के अंतरिम बंटवारे सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. वहीं भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 5 दिन के दौरे पर सोमवार को नेपाल पहुंचे हैं. इसके अलावा साइरस मिस्त्री की मौत को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं. डॉक्टरों ने भी उनकी मौत की असल वजह बताई है. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. देश-विदेश की खबरें यहां पढ़ें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में