प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को काफी व्यस्त रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री आज वाइल्डलाइफ और एन्वायरमेंट, वोमेन एंपावरमेंट, स्किल्स एंड यूथ डेवलपमेंट और नेक्स जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर चार इवेंट्स को संबोधित करेंगे. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश जाएंगे जहां वो कुनो नेशनल पार्क में चीते को रिलीज करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री कराहल, श्योपुर में महिला एसएचजी सदस्यों के सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ एक स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में भी छात्रों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 40 लाख छात्र शामिल होंगे. इसके बाद शाम को नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को लॉन्च करेंगे और इस मौके पर अपना संबोधन भी देंगे.
वन्य जीव के आवास को पुनर्जीवित करने की कोशिश
कुनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री द्वारा चीतों की रिहाई भारत के वन्य जीवन और इसके आवास को पुनर्जीवित करने और विविधता लाने की उनकी कोशिशों का एक हिस्सा है. चीता को 1952 में भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था. जिन चीतों को प्रधानमंत्री रिलीज करेंगे, वे नामीबिया से एक एमओयू के तहत लाए गए हैं. चीता भारत में खुले जंगल और घास के मैदान के पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली में मदद करेगा.
कौशल केंद्र का भी करेंगे उद्धाटन
प्रधानमंत्री श्योपुर के कराहल में आयोजित किए जा रहे एसएचजी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बढ़ावा देने वाली हजारों महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की उपस्थिति देखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पीएम कौशल विकास योजना के तहत चार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) कौशल केंद्र का भी उद्धाटन करेंगे.
यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
- 9.40 – ग्वालियर विमानतल लेंडिंग
- 9.45 – विमानतल से कूनो के लिए प्रस्थान
- 10.35 – ग्वालियर से कूनो वीवीआइपी हेलीकॉप्टर पर लैंडिंग
- 10.40 – हेलिकॉप्टर से चीता बाड़ा प्रस्थान
- 10.45 – चीता बाड़ा आगमन
- 10.55 – चीता बाड़ा से चीता मित्र संवाद स्थल
- 11.00 – चीता मित्र संवाद स्थल आगमन
- 11.25 – चीता मित्र संवाद स्थल से वीवीआईपी हेलिकॉप्टर
- 11.55 – कराहल स्टेडियम से प्रदर्शन स्थल
- 12.07 – कराहल में महिला स्व सहायता समूह का सम्बोधन
- 13.15 – कराहल स्टेडियम से हेलिकॉप्टर
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में