केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरु होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत काल सत्र के दौरान हम विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.’
जोशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत आज शहर में थे. उन्होंने यहां भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘… मैं टीआरएस के इस रवैये और उसकी गुंडागर्दी की निंदा करता हूं.’
उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना पहले एक अधिशेष (सरप्लस) राज्य होता था, लेकिन अब यह एक ‘ऋणग्रस्त’ राज्य हो गया है. उन्होंने कहा कि केसीआर, केटीआर जैसे कुछ लोग, उनके कुछ मंत्री अमीर हो गए हैं, लेकिन राज्य और इसके लोग दिन पर दिन गरीब होते जा रहे हैं.
Winter Session, 2022 of Parliament will commence from 7 December & continue till 29th December having 17 sittings spread over 23 days. Amid Amrit Kaal looking forward to discussions on Legislative Business & other items during the session. Looking forward for constructive debate. pic.twitter.com/4LnYvEaUmd
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) November 18, 2022
TRS के कार्यकर्ताओं ने BJP सांसद के घर पर किया हमला
टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा के सांसद धर्मपुरी अरविंद के घर पर हमला कर दिया, जिन्होंने कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भाजपा के सांसद ने एक वीडियो में टीआरएस की विधान पार्षद कविता के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा था, जिसके बाद यह हमला हुआ. निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद के आवास पर टीआरएस के झंडे और स्कार्फ पहने लोगों ने हमला किया. उन्होंने भाजपा नेता का पुतला भी फूंका, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया.
भाजपा ने की घटना की निंदा
भाजपा ने घटना की निंदा करते हुए इसे सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की हरकत बताया. सांसद के आवास पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने परिसर में मूर्तियों और एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने घटना पर चिंता व्यक्त की और डीजीपी से घटना के बारे में प्राथमिकता के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा.
राहुल शीतकालीन सत्र में नहीं होंगे शामिल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस बार शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे. कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की वजह से विंटर सेशन में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी संसद के शीतालीन सत्र के लिए भारत जोड़ो यात्रा नहीं छोड़ सकते.
7 सितंबर को शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शरू हुई कांग्रेस की यात्रा अपने 150वें दिन जम्मू कश्मीर पहुंचने की उम्मीद है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है. लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. (भाषा से इनपुट)