राहुल गांधी की बहुउद्देशीय ‘भारत जोड़ो’ यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र में है. वह यहां पर कई जनसभाओं और कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें राहुल गांधी की सभा के दौरान राष्ट्रगीत की जगह कोई गाना बज गया. इस पर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दरअसल राष्ट्रगीत की जगह कोई और गाना बज गया है.
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने मंच पर स्थित संचालनकर्ता का माइक लेकर कहा कि अब राष्ट्रगीत चलाया जाएगा. राहुल गांधी के साथ मंच पर मौजूद सभी नेता सावधान की स्थिति में खड़े हो जाते हैं. लेकिन जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है तो राष्ट्रगीत की जगह कोई और सॉन्ग बज जाता है. इस पर राहुल तुरंत ही टोकते हैं और राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहते हैं. यह पूरा वाकया किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
कांग्रेस ने पूछा, यह क्या है?
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नीतेश राने ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘पप्पू की कॉमेडी सर्कस.’ वहीं तमिलनाडु के बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी इस वीडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘राहुल गांधी, यह क्या है?’ सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल पूछे जा रहे हैं क्या सच में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में गलत राष्ट्रगीत बजाया गया? इस सवाल के जवाब में भारत जोड़ो यात्रा के लाइव टेलिकास्ट ने यह कंफर्म किया है. राहुल इस कार्यक्रम में बुधवार को वासिम जिले में एक सभा में हिस्सा ले रहे थे.
Papu ka comedy circus pic.twitter.com/tKQ0FDa5Vl
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 16, 2022
फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस घटना पर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि म्यूजिक बजने के बाद भी कांग्रेसी नेताओं को यह समझ ही नहीं आया कि यह राष्टगीत है या नहीं. जब कुछ सेकंड म्यूजिक चलने के बाद सॉन्ग शुरू हुआ तब उन्होंने इस तुरंत रुकवाया. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र के अकोला जिले में है. इस यात्रा के दौरान वह लगातार महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं. वहीं बीजेपी और आरएसएस की ‘नफरत’ की राजनीति के खिलाफ भी लगातार मीडिया को संबोधित कर रहे हैं और बीजेपी पर हमला कर रहे हैं.