पहाड़ी इलाकों में ताजी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. 25 दिसंबर क्रिसमस वाले दिन शीत लहर का प्रकोप था मगर उसके अगले दिन हवा कम थी घना कोहरा छाया रहा. आज भी सुबह से उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा रहा. पंजाब के भठिंडा में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई. दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रही. पंजाब के भठिंडा में पारा एक डिग्री तक गिर गया.
मौसम विभाग वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर तक ठंड और कोहरे से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही. आज मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16 तक जाएगा. 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में कोई तब्दीली नहीं होती दिख रही. वहीं कोहरा भी जमकर होगा. 29 से लेकर 2 जनवरी तक उत्तर भारत के लोगों को कोहरा का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो हिमाचल के कुल्लू में एक डिग्री तक पारा गिर गया है लेकिन यहां पर आसमान खुला रहेगा और धूप भी निकलेगी.
आईएमडी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और असम तथा मेघालय में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी दी. गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि इस दौरान मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. आइजोल में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और इंफाल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगरतला और गुवाहाटी क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे, जहां तापमान क्रमश: 29.1 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पंजाब-हरियाणा में गिरा तापमान
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा दर्ज किया गया, जिसमें 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नारनौल सबसे ठंडा इलाका रहा. हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, लुधियाना में तापमान छह डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में छह डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर के फतेहपुर में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किए जाने के साथ ही राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया.