
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए इसके स्वयंसेवकों को 21वीं सदी के कौरव करार दिया और आरोप लगाया कि ये कभी हर हर महादेव और जय सिया राम नहीं कहते क्योंकि वे लोग भारतीय मूल्यों और तपस्या के विरुद्ध हैं. वहीं जोशीमठ में बड़ी संख्या में लोग जमीन धंसने के कारण असुरक्षित घोषित किये गये अपने घरों को छोड़कर जाने के इच्छुक नहीं हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था. दूसरी तरफ बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.