कुष्ठ रोगियों और अनाथों की सेवा में अपनी जिंदगी समर्पित करने वाली मदर टेरेसा को 25 जनवरी, 1980 को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था. मदर टेरेसा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ नामक संस्था की स्थापना की थी. इस संस्था की दुनियाभर में शाखाएं हैं. वहीं 1983 में आज ही के दिन विनोबा भावे को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया गया था.
देश-दुनिया के इतिहास में 25 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
25 जनवरी का इतिहास
1971 : हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला.
1971 : युगांडा की सशस्त्र सेना के प्रमुख इदी अमीन ने सैन्य तख्तापलट के जरिए राष्ट्रपति मिल्टन ओबोट से सत्ता छीनी. ओबोट 1962 में आजादी के बाद से देश का नेतृत्व कर रहे थे और तख्तापलट के समय सिंगापुर में राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने गए थे.
1980 : नागरिक सम्मान भारत रत्न, पद्म विभूषण आदि प्रदान करने का सिलसिला फिर से शुरू किया गया. सम्मान प्रदान करने का चलन आठ अगस्त 1977 को रोक दिया गया था.
1980 : मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
1983 : विनोबा भावे को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया गया.
1990 : कोलंबिया का बोइंग 707 जेटलाइनर विमान न्यूयार्क में कोव नेक में एक पहाड़ी से टकराया. इस घटना में 88 लोग बच गये. बाद में पता चला कि हादसे के समय विमान के चारों इंजन बंद हो चुके थे और उसमें ईंधन लगभग खत्म था.
1999 : कोलंबिया में शक्तिशाली भूकंप में 300 लोगों की मौत और एक हजार घायल.
1999 : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निष्कासित कर दिया गया.
2002 : भारत ने मध्यम दूरी तक मार करने वाले परमाणु क्षमता से लैस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया.
2005 : महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक पहाड़ी पर स्थित देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत.
2009 : श्रीलंका सेना ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से उसका आखिरी गढ़ मल्लाइतिवु छीना.
2010 : इराक की राजधानी बगदाद में तीन होटलों में बम फटने से 36 लोगों की मौत.
इनपुट-भाषा