नौ जनवरी का दिन भारतीय वैज्ञानिकों की एक बड़ी उपलब्धि के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. दरअसल धरती के चरम दक्षिण में स्थित बर्फीले अंटार्कटिक महाद्वीप पर पहला भारतीय अभियान दल नौ जनवरी 1982 को ही पहुंचा था. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.इस अभियान की शुरुआत 1981 में हुई थी और इस टीम में कुल 21 सदस्य थे, जिसका नेतृत्व डॉक्टर एस जेड कासिम ने किया था. कासिम तब पर्यावरण विभाग के सचिव थे और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान के निदेशक का पद संभाल चुके थे.
इस मिशन का लक्ष्य यहां वैज्ञानिक अनुसंधान करना था. इस दल ने अपनी यात्रा की शुरुआत गोवा से छह दिसंबर, 1981 को की और अंटार्किटक से 21 फरवरी, 1982 को वापस गोवा पहुंच गए.
देश-दुनिया के इतिहास में नौ जनवरी की तारीख में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-
1873: नेपोलियन तृतीय का निधन.
1915: दक्षिण अफ्रीका से वापसी के बाद महात्मा गांधी बम्बई पहुंचे.
1927: पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन शुरू करने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का जन्म.
1934: अपनी आवाज के जादू से लाखों दिलों पर राज करने वाले पार्श्वगायक महेंद्र कपूर का जन्म.
1963: देश में स्वर्ण नियंत्रण उपायों की घोषणा.
1972: इस बात का ऐलान किया गया कि वर्ष 1971 में फीचर फिल्मों के निर्माण के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर रहा। इस अवधि में यहां कुल 433 फीचर फिल्मों का निर्माण हुआ.
1982: भारत का पहला वैज्ञानिक अभियान दल अंटार्कटिका पहुंचा.
2001: बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्ति लौटाने संबंधी विधेयक मंजूर.
2008: श्रीलंका की सेना ने लिट्टे के नियंत्रण वाले इलाके को अपने कब्जे में लिया.
2011: ईरान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 77 लोगों की मौत.
2012: लिओनेल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब अपने नाम किया.
2020: भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों में संशोधन किया.
( भाषा इनपुट)