कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दक्षिण पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस के साथ कथित बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस एक वाहन चोरी की घटना के सिलसिले में बुधवार दोपहर दो बजे नई बस्ती इलाके के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाल रही थी.
अधिकारी के अनुसार, इसी दौरान खान वहां आए और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. अधिकारी ने बताया कि खान के खिलाफ शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
(भाषा इनपुट)