
चीन-पाकिस्तान की हर साजिश से निपटने के लिए भारत आज समंदर में नया योद्धा उतारने जा रहा है. नेवी मुंबई में आज कलवारी क्लास की पांचवीं स्कॉर्पीन सबमरीन INS वागीर को कमीशन करेगी. इसकी तैनाती के बाद हिंद महासागर में चीन की हरकतों पर नजर रखी जा सकेगी. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पनामा पेपर्स मामले में PMLN चीफ नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए पूर्व आर्मी चीफ बाजवा को दोषी ठहराया है. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में नापाक आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया. हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया. गणतंत्र दिवस समारोह के देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. गणतंत्र दिवस को लेकर आज होने वाली फूल फ्लेज्ड रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. देश और विदेश की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.