Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों, आपके व्यस्त शेड्यूल के बीच देश और दुनिया की खबरों से आपको अपडेट रखने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां हम आपको राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय, खेल, राजनीति और युद्ध की उन खबरों से रूबरू कराएंगे. इतना ही नहीं कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत या अभी सहना होगा सर्दी का सितम, आपको मौसम का सटीक हाल भी बताएंगे. तो चलिए सिर्फ एक क्लिक में नजर डालते हैं रविवार की बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पर. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं भारत जोड़ो यात्रा की, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस यात्रा को दक्षिण की तुलना में उत्तर भारत के राज्यों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इन राज्यों में उनकी सरकार बनेगी.
क्रिकेट जगत की नजरें पिछले कुछ हफ्तों से एक टीम पर सबसे ज्यादा हैं- पाकिस्तान. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बीते दिनों में कई हाई-प्रोफाइल मुकाबले खेले हैं. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में लेकिन सफलता उसे बिल्कुल नहीं मिली. लगातार 5 टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही पाकिस्तानी टीम अब उस फॉर्मेट में लौट रही है, जिसमें उसका प्रदर्शन बीते साल बेहतर रहा.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन में अस्थायी रूप से यूक्रेनी बलों को आवास देने वाली दो इमारतों पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमले में 600 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला है. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार शाम को हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की है. बताते चलें कि शहर के बीचों-बीच एक कार सवार ने एक छात्र को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने के बाद कार में छात्र बुरी तरीके से फंस गया था. करीब 1 किलोमीटर तक कार के पीछे घिसटता चला गया.
बड़ी खबरें जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं
1- राहुल गांधी को PM बनाना भारत जोड़ो यात्रा का मकसद नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 2024 के आम चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कवायद नहीं है. रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि पदयात्रा का चुनाव से कोई संबंध नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने कहा कि यात्रा आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) से वैचारिक रूप से मुकाबला करने के लिए है. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार और मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए नहीं निकाली गई है. यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं.पढ़ें पूरी खबर
2- हिंदी राज्यों में बनाएंगे सरकार, राहुल गांधी का बढ़ा विश्वास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा को दक्षिण की तुलना में उत्तर भारत के राज्यों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इन राज्यों में उनकी सरकार बनेगी. कुरुक्षेत्र के पास मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा को हर जगह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भय, नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ है. राहुल गांधी ने रविवार को कहा, कुछ लोगों ने कहा कि हमें बीजेपी शासित राज्यों और हिंदी बेल्ट में यात्रा के लिए लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी, लेकिन इसके विपरीत, हमें इन राज्यों में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसमें सुधार हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर
3- तमिलनाडु में शुरू हुआ जल्लीकट्टू, सांड़ों को काबू करते हुए 22 घायल
तमिलनाडु के लोकप्रिय खेल जल्लीकट्टू की शुरुआत आज से हो गई है. सीजन के पहले दिन के खेल में 22 लोग घायल हो गए है. आपकों बता दें पोंगल से पहले पशु थाचनकुरिची गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लगभग 350 बैल और 250 सांड भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार इस महीने की 6 तारीख को होने वाले कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर जिला कलेक्टर कविता रामू द्वारा स्थगित कर दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर
4- कड़ाके की ठंड…दिल्ली-UP समेत 5 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है. देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में रविवार को कोहरे की मोटी चादर छाई रही जिससे 480 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई. दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार चौथे दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतर स्थानों के तापमान से भी कम रहा. इस बीच आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी के मुताबिक 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. पढ़ें पूरी खबर
5- भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर शामिल
पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर और रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त कई शीर्ष अधिकारी रविवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. यात्रा वर्तमान में हरियाणा से होकर गुजर रही है. भीषण ठंड और कोहरे के बीच भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र में दोद्वा से फिर से शुरू हुई और बाद में यात्रा ने दिन में कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश किया. रविवार शाम को राहुल गांधी ने यहां पवित्र ब्रह्म सरोवर के तट पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट के ऊपर लाल शॉल ओढ़े नजर आये. बाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शाम की आरती में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान, कुमारी सैलजा और के.सी. वेणुगोपाल भी राहुल गांधी के साथ रहे. पढ़ें पूरी खबर
6- TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर की राहुल की तारीफ
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज यानी रविवार को भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा की है. उन्होंने ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा क्रांतिकारी है. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है. उन्हें लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. उनका व्यक्तित्व युवाओं के लिए ज्ञान का प्रतीक बन गया है. सिन्हा ने कहा, देश ने इससे पहले ऐसी कोई यात्रा नहीं देखी है.उनका उद्देश्य अच्छा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं टीएमसी का नेता हूं और मेरी लीडर सही मायने में ममता बनर्जी हैं. मैं उनका प्रशंसक हूं. लेकिन कुछ बातों से मुहं नहीं मोड़ा जा सकता. यूथ आइकन राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा से युवाओं की इच्छा और अपेक्षा के प्रतीक हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर
7- टेस्ट के फ्लॉप शो के बाद ODI का इम्तेहान
क्रिकेट जगत की नजरें पिछले कुछ हफ्तों से एक टीम पर सबसे ज्यादा हैं- पाकिस्तान. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बीते दिनों में कई हाई-प्रोफाइल मुकाबले खेले हैं. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में लेकिन सफलता उसे बिल्कुल नहीं मिली. लगातार 5 टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही पाकिस्तानी टीम अब उस फॉर्मेट में लौट रही है, जिसमें उसका प्रदर्शन बीते साल बेहतर रहा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार 9 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. अब देखना ये है कि टेस्ट में नाकाम पाकिस्तान क्या ODI में कुछ कमाल कर पाएगा? पढ़ें पूरी खबर
8- कार ने 1 किमी तक घसीटा, फिर भी मौत को छात्र ने दी मात
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार शाम को हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की है. बताते चलें कि शहर के बीचों-बीच एक कार सवार ने एक छात्र को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने के बाद कार में छात्र बुरी तरीके से फंस गया था. करीब 1 किलोमीटर तक कार के पीछे घिसटता चला गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार को पकड़कर नाराज भीड़ ने उसकी पिटाई करते हुए गाड़ी भी तोड़ दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराने व इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पढ़ें पूरी खबर
9- नशे में टल्ली था बॉयफ्रेंड तो कंधे पर उठाकर प्रेमिका ने बचाई इज्जत
सोशल मीडिया पर कई मजेदार चीजें वायरल होती रहती हैं. यहां वायरल होने वाले कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि जिन्हें देखकर हम खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. कई बार ये वीडियो इतने ज्यादा क्यूट और फनी होते हैं जिसे हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी सेंड करते हैं ताकि वो भी इसे एन्जॉय कर सकें. इन दिनों में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.जिसे देखने के बाद आप भी आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा..! पढ़ें पूरी खबर
10- रूस ने लिया 89 जवानों की मौत बदला! यूक्रेन के 600 सैनिक मारे
पिछले 10 महीने से जारी यूक्रेन और रूस के बीच जंग अब और भी घातक होती जा रही है. नए साल में दोनों देशों के बीच जंग पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक हो गई है. हालांकि रूढिवादी क्रिसमस के चलते रूस ने दो दिनों का सीजफायर का ऐलान किया था. लेकिन उसके बाद रविवार से फिर दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन में अस्थायी रूप से यूक्रेनी बलों को आवास देने वाली दो इमारतों पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमले में 600 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला है. पढ़ें पूरी खबर