
पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की है. इसमें ट्रेन के शीशे टूट गए हैं. हालांकि गनीमत ये रहा कि इसमें किसी यात्री को चोट नहीं लगी है. जानकारी के मुताबिक कुमारगंज स्टेशन के पास इस घटना को अंदाम दिया गया है. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ेगी.