चीन में तेजी से बढ़ रहे जानलेवा कोरोना वायरस के सबवेरिएंट XBB.1.5 से बचके रहना. भारत में शुक्रवार को इस सबवेरिएंट से जुड़ा पहला मामला सामने आया. कई अध्ययनों से पता चला है कि XBB.1.5 बाकी ओमिक्रॉन सबवेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. अब एक्सपर्ट्स ने लोगों को इस सबवेरिएंट से सावधान रहने की सलाह दी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वेरिएंट अब भारत में कदम रख चुका है. ऐसे में लोग तभी बाहर निकले, जब बहुत जरूरी हो.
नई दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल के डॉ एम वली ने कहा है कि खतरे के बीच इस वेरिएंट को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि देश में करीब 90 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है. हालांकि डॉ वली नेलोगों को अनावश्यक रूप से बाहर कदम न रखने की सलाह देते हुए सावधान रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने घर में बड़ों और बच्चों को अलग-थलग रखने का भी सुझाव दिया है.
हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें- डॉ एम वली
डॉ एम वली ने कहा कि लोगों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और चीन से गुजरात पहुंचे कोविड पॉजिटिव वाले विदेशी यात्रियों को लेकर कहा कि पॉजिटिव होने के बावजूद इन यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा पाया गया है. XBB.1.5 वेरिएंट सेराजकोट में एक महिला और उनका पति संक्रमित पाए गए. दोनों अपने दो साल के बच्चे के साथ विदेश से यात्रा कर रहे थे.
मस्तिष्क पर हमला कर सकता है XBB.1.5 वेरिएंट
शोधकर्ताओं का मानना है कि चीन में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस सबवेरिएंट मस्तिष्क पर हमला कर सकता है.वैज्ञानिक जेपी वेइलैंड ने कहा है कि ओमिक्रॉन के BA.1 के बाद से XBB.1.5 किसी भी वेरिएंट की तुलना में तेज़ है और इसमें ज्यादा निरंतरता है अक्टूबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा था कि XBB सबवेरिएंट का वैश्विक प्रसार 1.3% है और यह 35 देशों में पाया गया है.