Nagaland Assembly election 2023: नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की और से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार नागालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजिन इमना अलॉन्ग एलॉन्गटकी विधानसाभ सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. नागालैंड में बीजेपी के 12 विधायक थे जिसमें से 11 को दोबारा टिकट दिया गया है.
पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काटा है. राज्य में बीजेपी एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. 60 विधानसभा सीटों वाले राज्य में इस बार बीजेपी 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर अपने उम्मीदर खड़ी करेगी.नागालैंड के साथ-साथ मेघालय में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
कल हुई हाई लेवल बैठक
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की राजधानी दिल्ली में बैठक हुई. बीजेपी कार्यालय हुए इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में ही नागालैंड में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई.