कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केरल के वायनाड से प्रयागराज का दौरा रद्द कर दिया गया है. वहीं अब इस दौरे के रद्द होने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी का चार्टेड प्लेन वायनाड से उड़ान भरा था, लेकिन उसको वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर उतरने की अनुमति ही नहीं दी गई. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से घबरा गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज पहुंचने वाले थे. इसके बाद उन्हें आज (मंगलवार) सुबह कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल लेना था.
सरकार पर भड़की कांग्रेस
वहीं कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी के प्लेन को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने ही नहीं दिया गया, इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाते हुए कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी सरकार घबरा गई है. इसी कारण उनके प्लेन को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे काम के लिए सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है. सरकार का इस तरह का रवैया बेहद शर्मनाक है.
प्रधानमंत्री पर अपमानित करने का आरोप
हाल ही में उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ कथित संबंध को लेकर प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है कि मैं उनसे नहीं डरता. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर लोकसभा में उन्हें सीधे तौर पर अपमानित करने का भी आरोप लगाया. गांधी ने कहा, वह (मोदी) कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? इस तरह, देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया, लेकिन उनके शब्दों को सदन की कार्यवाही से नहीं हटाया गया.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बवाल
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल के भाषण का एक बड़ा हिस्सा सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था. अडाणी समूह की कंपनियों पर अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जुड़े विषयों को उठाते हुए संसद में हाल में दिये अपने बयान को याद करते हुए राहुल ने यहां कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा था, उस बारे में उनसे सबूत देने को कहा गया.
सच्चाई की ताकत का सामना करना होगा
गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के दौरान हाल में संसद में दिए अपने भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उस पर उन्हें सबूत दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन प्रधानमंत्री को सच्चाई की ताकत का सामना करना ही होगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दिए गए अपने भाषण के अंश को हटाने के फैसले की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, मैंने संसद की कार्यवाही से हटाई गई मेरी प्रत्येक टिप्पणी के बारे में स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष) को लिखे पत्र में जानकारी दी है तथा सबूत दिये हैं.
बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना
इससे पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समापन हुआ है. कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी ने 3 हजार 570 किलोमीटर लंबी ‘पदयात्रा’ की थी. वहीं इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.