गांधीनगर: कोरोना महामारी के दौरान भारत ने वैक्सीनेशन पर खूब जोर दिया. टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने लिए कई फर्जी सर्टिफिकेट भी बनाए गए. गुजरात के जूनागढ़ से वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है. यहां कुछ हस्तियों के नाम कोरोना के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं.
जया बच्चन, जूही चावला समेत कई हस्तियों के सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सर्टिफिकेट वायरल होने के बाद जूनागढ़ के कलेक्टर रचित राज ने संज्ञान लिया है और फेक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट तैयार करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई गई.
Jaya Bachhan, Juhi Chawla and Mohammad Kaif came to Junagadh for corona vaccination https://t.co/9SmHEMl0HN
— Dhaval (@isdhaval) February 23, 2023
इन सभी सर्टिफिकेट में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी छपी हुई है. इस खुलासे से कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या जया बच्चन, जूही चावला और मोहम्मद कैफ कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जूनागढ़ आए थे? लोगों का कहना है कि 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया.