केरल के कासरगोड जिले में रोडरेज की एक घटना में पकड़े जाने के बाद पुलिस वाहन में ले जाते समय एक व्यक्ति ने अपने दांतों से एक उपनिरीक्षक का दाहिना कान काट दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.बृहस्पतिवार की देर रात शहर के टाउन थाने के उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद को अप्रत्याशित हमले के बाद अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी स्टेनी रोड्रिग्ज ने अपनी बाइक से एक दुर्घटना होने के बाद सड़क पर हंगामा किया और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे मौके से ही हिरासत में ले लिया.उन्होंने कहा कि आरोपी को जब थाने ले जाया जा रहा था तो उपनिरीक्षक वाहन की अगली सीट पर बैठे थे.
Kerala Police is a Very Special Police Force and is good at the way they Treat Common Folks. Wonder why this incident happened? Anyway its part of Duty, so we wish the Brave Policeman Early Recovery! Hope the Ear is well Restored!
— Major Mathews Thekkedath (@MajorMathews) February 4, 2023
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा कि आगे की सीट के ठीक पीछे बैठे रोड्रिग्ज ने गुस्से में अचानक प्रसाद का दाहिना कान काट लिया और उन्हें घायल कर दिया. आरोपी नशे में धुत था.उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक को पहले पास के अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया.पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है.
नाराज शख्स ने अजगर को काटा
अमेरिका से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामले सामने आया था. जहां एक शख्स ने झगड़े के बाद अजगर को ही दांत से काट लिया. पुलिस ने बताया था कि उसका किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिसके चलते उसने अपना आपा खोया दिया. घर में पल रहे पालतू अजगर का सिर दांत से काटकर अलग कर दिया. मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.
( भाषा इनपुट के साथ)