
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 246 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है. एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा. आज त्रिपुरा के चुनावी दंगल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री होगी. अमित शाह यहां कई रैलियों को संबोधित करेंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का बिगुल फूकेंगे. पूजा-पाठ के बाद वह कटवा-कांथी में जनसभा करेंगे. नड्डा यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से दिल्ली लौट आए हैं. देश आने पर शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा है. तुर्की में भूकंप के मलबे में एक भारतीय का शव मिला है. विजय कुमार गौड़ उत्तराखंड के कोटद्वार के रहने वाले थे. वहीं, भारत से राहत सामग्री लेकर सातवां विमान रवाना हो गया है. भूकंप से अबतक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश और विदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.