
दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर एक ट्रक पलट गया है जिसमें बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है. लोकप्रिय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. उनकी एक्स वाइफ आलिया ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 50 हजार से भी ज्यादा हो गई है. एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने कहा कि हो सकता है चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अमेरिकी एयर स्पेस में घूम रहे जासूसी गुब्बारों के बारे में शायद न पता हो. बाइडेन से चीनी जासूसी गुब्बारे के बारे में सवाल किया गया था. देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ