Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग दोस्तों, भागम भाग वाली लाइफ स्टाइल में देश और दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों से आपको अपडेट रखने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां सुबह-सुबह चाय की चुस्कियों के साथ मात्र एक क्लिक पर पढ़िए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय के अलावा सियासत, खेल समेत तमाम बड़ी खबरें, जो बुधवार की की हेडलाइंस बनीं. इस क्रम में सबसे पहले बात करेंगे हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अडानी समूह की आपको बता दें बुधवार देर रात अडानी समूह ने एक बड़ा ऐलान किया.अडानी के नेतृत्व वाले समूह ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस लेने की घोषणा की है. कंपनी का 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO)एक दिन पहले ही ओवर सब्सक्राइब्ड होकर बंद हुआ था.
भारत में भारत के खिलाफ कोई भी बाइलेटरल सीरीज जीतना आसान नहीं है. दुनिया की हर टीम को पिछले एक दशक में इसका एहसास हो चुका है. ऐसे में जब भी मौका मिले तो उसे लपक लेना चाहिए. न्यूजीलैंड के पास भी ये मौका था, लेकिन बाकी कई टीमों की तरह वह भी इसे भुनाने में नाकाम रही.भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के भारी भरकम रिकॉर्ड वाले अंतर से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.
1.अडानी ग्रुप का वापस लेगा 20 हजार करोड़ का FPO
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अडानी समूह ने बुधवार देर रात एक बड़ा ऐलान किया. गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस लेने की घोषणा की है. कंपनी का 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO)एक दिन पहले ही ओवर सब्सक्राइब्ड होकर बंद हुआ था.अडानी समूह ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया गया है. पढ़े पूरी खबर
2.शुभमन और हार्दिक के हमलों से न्यूजीलैंड पस्त
भारत में भारत के खिलाफ कोई भी बाइलेटरल सीरीज जीतना आसान नहीं है. दुनिया की हर टीम को पिछले एक दशक में इसका एहसास हो चुका है. ऐसे में जब भी मौका मिले तो उसे लपक लेना चाहिए. न्यूजीलैंड के पास भी ये मौका था, लेकिन बाकी कई टीमों की तरह वह भी इसे भुनाने में नाकाम रही. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के भारी भरकम रिकॉर्ड वाले अंतर से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. पढ़े पूरी खबर
3.भूल जाइए 7 लाख पूरी 7,76,000 रुपये की इनकम होगी टैक्स-फ्री
7 लाख , 7 लाख, 7 लाख बजट के बाद हर ओर बस एक ही चर्चा है वो है कि अब 7 लाख रुपये तक की आय टैक्स-फ्री होगी. पर असल माजरा हम आपको बताते हैं. ये खबर पढ़ने के बाद आपकी खुशी में चार चांद लगने वाले हैं. अगर आप ये कैलकुलेशन समझ गए तो आपको पूरे 7,76,000 रुपये की आय पर एक जरा भी टैक्स नहीं देना होगा. पढ़े पूरी खबर
4.FBI ने ली US प्रेसिडेंट बाइडेन के घर में तलाशी, गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा है मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर की फिर से तलाशी ली जा रही है. उनके वकील ने कहा कि FBI ने डेलावेयर में राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच पर स्थित के घर की तलाशी शुरू की. ये तलाशी उस ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें बाइडेन से जुड़े अन्य स्थानों पर पहले क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं. उन्हीं खोज के बाद ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वकील बॉब बाउर ने कहा कि राष्ट्रपति इस सर्च में पूरा सहयोग कर रहे हैं. पढ़े पूरी खबर
5.चीखते और जान बचाकर भागते दिखे लोग के एवलॉन्च का आया खौफनाक वीडियो
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण एवलॉन्च आया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. मारे गए दोनों व्यक्ति पोलैंड के नागरिक बताए जा रहे हैं. ये एवलॉन्च उस वक्त आया जब लोग बर्फ का मजा लेते हुए स्कींग कर रहे थे. उस वक्त विदेशी और स्थानीय पर्यटक ढलान पर थे. तभी अचानक इस भयानक एवलॉन्च ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान कई लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते भी नजर आए. पढ़े पूरी खबर
6.रामलला की मूर्ति के लिए नेपाल से अयोध्या आईं शिलाएं
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. रामलला की मूर्ति जो मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए रखी जाएगी, उसके निर्माण के लिए नेपाल की गंडकी नदी से निकलीं दोनों शालिग्राम शिलाएं आज शाम अयोध्या पहुंच गईं. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम और माता सीता के जयकारे लगाए. इन शिलाओं को विहिप से जुड़े रामसेवक पुरम में रखा गया है. वहीं, इसके आस पास पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी गई गहै. पढ़े पूरी खबर
7.अब देश में आएंगी बंपर नौकरियां और रोजगार, ये है मेगा प्लान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2023 पेश किया है. बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री सीतारमण ने देश में रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए भी कई ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के चौथे चरण के लॉन्च का ऐलान किया है, जिससे देश में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा. सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों के अंदर लाखों युवाओं को स्किल देने के लिए PMKVY 4.0 लॉन्च किया जाएगा. पढ़े पूरी खबर
8.किसानों के लिए सरकार ने खोला पिटारा, 20 लाख करोड़ का मिलेगा लोन
सरकार ने बुधवार को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान केंद्रित करते हुए अगले वित्त वर्ष के लिए कृषि ऋण लक्ष्य को 11 प्रतिशत बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने की घोषणा की. चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कृषि ऋण लक्ष्य 18 लाख करोड़ रुपये है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार 2,200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों के लिए रोग मुक्त, गुणवत्ता रोपण सामग्री की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम शुरू करेगी. पढ़े पूरी खबर
9.सिगरेट, शराब महंगी, LED टीवी-मोबाइल हुए सस्ते, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बजट के दांवपेंच से अलग आम इंसान को सबसे ज्यादा दिलचस्पी होती है कि आखिरकार क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ? दूसरी दिलचस्पी होती है इनकम टैक्स स्लैब से. इनकम टैक्स को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दिया गया है यानी अब सात लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा LED टीवी, मोबाइल फोन, खिलौने सहित कई अन्य वस्तुओं की कीमतें घट गई हैं. सिगरेट की कीमत बढ़ेगी. नीचे ये लिस्ट देखिए जिससे आपको पता चलेगा कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? पढ़े पूरी खबर
10.बजट 2023 में महिलाओं को मिला खास तोहफा
बजट 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2023-24 का आम बजट पेश कर रही हैं. आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने देश की महिलाओं के लिए खास ऐलान किया है. देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है. पढ़े पूरी खबर