
एक सप्ताह पहले शुरू हुए संसद के बजट सत्र में अभी तक किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं पाई है. दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होना है लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से अब तक कई बार कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. आज यानी सोमवार को एक बार फिर संसद की कार्यवाही शुरू होने वाली है. ऐसे में सबकी निगाहें संसद की कार्यवाही पर टिकी हुईं हैं.
बजट पेश किए जाने के बाद से ही विपक्ष अडानी मामाले की जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की चुप्पी से मिलीभगत की बू आती है. अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है.
Parliament Budget Session Live Updates:
-
- विपक्षी पार्टियों के संसद सदस्य संसद भवन परिसर में स्थापित गांथी जी की मूर्ति के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करे रहे हैं. यह अडानी ग्रुप को लेकर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं.
Delhi | Opposition MPs gather in protest at the Gandhi statue on Parliament premises, demanding a Joint Parliamentary Committee (JPC) or Supreme Court-monitored probe into Adani Group issue. pic.twitter.com/WkY4gfZwer
— ANI (@ANI) February 6, 2023
- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संसद में विपक्ष की क्या रणनीति रहेगी इसपर सभी विपक्षी दल मिलकर तय करेंगे क्योंकि ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी का मुद्दा नहीं है. सरकार एकतंत्र पर चलती है. मेरी निर्मला सीतारमण को सलाह है कि एकतंत्र की जगह लोकतंत्र पर चलें.
- संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी दलों की एक बैठक हुई. अडानी-हिंडनबर्ग और अन्य मुद्दों पर रणनीति को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में कांग्रेस के अलावा, डीएमके, एनसीपी, बीआरअस, जेडीयू, एसपी, सीपीएम समेत कई पार्टियों के नात शामिल हुए.
- शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, देश को डुबाने वाला जो मामला सामने आया है उसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ बैठकर चर्चा करेंगी लेकिन मुझे लगता है सरकार जब तक जवाब नहीं दे रही, इस मामले JPC की जो मांग है वह मांग हमारी आगे जारी रहेगी.