दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके में आवारा कुत्तों ने तीन दिन में दो सगे भाइयों का डाला है. बता दें इन कुत्तों ने 10 मार्च को सात साल के एक मासूम पर हमला कर दिया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी, वहीं अब इन आवारा कुत्तों 12 मार्च को उनके छोटे भाई पर हमला कर दिया, जिसमें उसके छोटे भाई की भी मौत हो गई है. आवारों कुत्तों के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें भारत में मौजूदा आवरा कुत्तों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख है. हैदराबाद, यूपी दिल्ली समेत देश हर हिस्से से आवारों कुत्तों के आतंक खबरे लगातार सामने आ रही है.
Daily Search Trends
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।