Bengaluru News: दक्षिण राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्लास्टिक के एक ड्रम में महिला का शव मिला है. ये शव सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (SMVT) रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से बीती रात बरामद किया गया है. अब बेंगलुरु पुलिस ऑटोरिक्शा से ड्रम ले जाने और रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले तीन लोगों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. बड़ी बात यह है कि पिछले तीन महीनों के भीतर तीसरी बार इस तरह का मामला सामने आया है. कर्नाटक में पुलिस अधीक्षक (रेलवे) एसके सौम्यलता ने कहा कि जिस महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है, उसकी उम्र 32 से 35 साल के बीच थी. ये शव कल सुबह 10 से 11 बजे के बीच बरामद हुआ था. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. यह वारदात पिछले साल के आखिर में बेंगलुरु में रिपोर्ट किए गए इसी तरह के दो मामलों के जैसी है. Bengaluru | Body of an unidentified woman was found inside a plastic drum found lying at SMVT railway station last night. CCTV footage of three people carrying the drum and leaving it at the railway station is being examined by police. pic.twitter.com/60asyYWbVI — ANI (@ANI) March 14, 2023 यह भी पढ़ें- Bhopal Gas Tragedy: पीड़ितों को 7844 करोड़ का मुआवजा मिलेगा या नहीं, SC का फैसला आज दिसंबर में बोरी से मिला था महिला का शव बता दें कि पिछले साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एसएमवीटी स्टेशन पर एक पेसेंजर ट्रेन के डिब्बे में पीले रंग की बोरी में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इस मामले का खुलासा तब हुआ था, जब एक यात्री ने बोरी से निकल रही बदबू की शिकायत की थी. इस बोरी को अन्य सामान के साथ फेंका गया था. बाद में पुलिस को बोरी से शव के सड़े-गले अवशेष मिले थे. जनवरी में भी ड्रम से मिला था एक लड़की का शव इसी तरह 4 जनवरी को रेलवे पुलिस ने यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम से लड़की का सड़ा गला शव बरामद किया था. पुलिस ने कहा कि शव को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से लाया गया था और रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया गया था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं. यह भी पढ़ें-नकली मजदूर, मेकअप-किराए का कमरा Bihar में शूट किए गए मजदूरों पर हमलों के फेक वीडियो
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...