Todays News Bulletin: दोस्तों, गुड मॉर्निंग, नमस्कार, आदाब! टीवी9 भारतवर्ष में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश और दुनिया की महत्वपूर्व खबरें छूट जाती हैं तो ऐसे में हम आपके लिए सुबह-सुबह लाए हैं एक खास बुलेटिन. इसके जरिए हम देश व दुनिया की उन तमाम बड़ी खबरों से आपको रू-ब-रू कराएंगे जो शुक्रवार की सुर्खियां बनीं. सबसे पहले बात करते हैं जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की. लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की खुली धमकी दी है. वहीं, देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं. इन्फ्लुएंजा के प्रकोप के बीच कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार चिंतित है. उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. रविवार को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी. वहीं, एक और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने शुक्रवार को खुली धमकी देते हुए कहा कि इस हफ्ते दो और लाशें बिछेंगी, जिसे जो करना है कर ले. उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा सियासी दांव खेलते हुए राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी. पीएम के 'नेहरू सरनेम रखने में क्यों डरते हैं' वाले बयान पर कांग्रेस ने नोटिस थमाया. उधर, जम्मू-कश्मीर में चुनावों के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से जल्द मुलाकात करेगी. इंटरनेशनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. वहीं, तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने गैर जमानती वारंट को सस्पेंड कर दिया.
आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-
1. सलमान को मारकर ही दम लूंगा- लॉरेंस बिश्नोई
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर आग उगली है. अब जेल की सलाखों के भीतर से ही लॉरेंस ने धमकी दी है कि, जिस दिन मैं सलमान खान को मारूंगा असली गुंडा तो उसी दिन बनूंगा. सलाखों के अंदर बेड़ियों में बंधे पड़े गैंगस्टर की इस बदजुबानी ने एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.
पढ़ें पूरी खबर
2. इन्फ्लुएंजा के बीच कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
भारत में मौसम बदलने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 796 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की 109 दिनों बाद संख्या 5000 के पार पहुंच गई है. कोरोना केस बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को माइक्रो लेवल पर हालात का जायजा लेने कहा है.
पढ़ें पूरी खबर
3. राहुल गांधी की संसद सदस्यता होगी रद्द?
संसद से लेकर सड़क तक हंगामा बरपा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर उनसे मांगी मांगने की जिद पर अड़ी हुई है. हालांकि कांग्रेस का साफ कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए वह संसद में माफी मांगे. इस बीच गांधी के माफी न मांगने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पक्ष में बीजेपी दिखाई दे रही है.
पढ़ें पूरी खबर
4. सिसोदिया की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ी
शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की ईडी की हिरासत को 5 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को इस बारे में फैसला देते हुए सिसोदिया की रिमांड 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी. हालांकि कोर्ट ने उनके परिवार के खर्च और उनकी पत्नी के मेडिकल खर्च के लिए 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के चेक साइन करने की इजाजत दी है.
पढ़ें पूरी खबर
5. इस हफ्ते दो और लाशें बिछेंगी- गोल्डी बराड़ की खुली धमकी
पंजाब में गैंगस्टर्स एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर जग्गू भगवानपुरिया और कौशल चौधरी को खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि वह इस हफ्ते पहले जग्गू भगवानपुरिया और बाद में कौशल चौधरी को मारेंगे. जिसे जो करना हो कर ले. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि ना हम पहले किसी के कहने पर रके थे ना अब रुकेंगे.
पढ़ें पूरी खबर
6. राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. इस दौरान सीएम गहलोत ने सदन में कहा कि 19 नए जिलों के गठन के साथ ही प्रदेश में अब से कुल 50 जिले शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं थी. हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी. हमें कमेटी की फाइनल रिपोर्ट मिल गई है.
पढ़ें पूरी खबर
7. नेहरू सरनेम पर पीएम का तंज, कांग्रेस ने थमाया नोटिस
पीएम मोदी के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया. नेहरू सरनेम मामले पर राज्यसभा में पीएम के खिलाफ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने प्रिविलेज नोटिस (विशेषाधिकार हनन) को आगे बढ़ाया. कांग्रेस ने इसमें आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है.
पढ़ें पूरी खबर
8. राहुल टूलकिट के स्थायी सदस्य, नड्डा का बड़ा हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से पिछले दिनों लंदन में दिए बयान को लेकर हंगामा जारी है और भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. पिछले 3 दिनों से सुबह-सुबह केंद्रीय मंत्रियों की ओर से राहुल पर हमला करने के बाद आज शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोर्चा संभाला और कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश का अपमान कर रहे हैं.
पढ़ें पूरी खबर
9. आत्मनिर्भर भारत! अब देश बनेगा टेक्सटाइल हब
मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार देश के 7 राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश के विकास के नए रास्ते खुलेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के जरिए कपड़ों का पूरा काम यानी कपड़ा तैयार करने से लेकर उसके एक्सपोर्ट तक, सारा काम एक ही जगह पर होगा.
पढ़ें पूरी खबर
10. चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल तेज
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला नेशनल जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेगा. इन नेताओं की मुलाकात का एजेंडा जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना है. साल 2018 में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद प्रदेश में कोई भी चुनी गई सरकार नहीं बनी है.
पढ़ें पूरी खबर
11. मुश्किल में फंसे पुतिन, इंटरनेशनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बच्चों के अधिकारों के मामले में वर्ल्ड कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने यूक्रेनी बच्चों को गैरकानूनी तरीके से देश निकाला देने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
पढ़ें पूरी खबर
12. CJI की ट्रोलिंग पर 13 सांसदों का राष्ट्रपति को चिट्ठी
विपक्ष के 13 सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूर्ण की ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. विपक्षी पार्टियों के 13 सांसदों ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में ट्रोल ऑर्मी का जिक्र किया है और ट्रोलिंग को महाराष्ट्र में उद्धव बनाम एकनाथ शिंदे मामले की सुनवाई से जोड़कर बताया है.
पढ़ें पूरी खबर
13. चाइनीज एप्स पर ईडी की पैनी नजर, कसा शिकंजा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में चीनी एप्स जिन पर कई लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है, में चार्जशीट दायर की है. ईडी ने पेमेंट गेटवे एप रेजरपे, तीन फिनटेक कंपनियों जिन्हें चाइनीज नेशनल कंट्रोल कर रहे हैं के साथ कई एनबीएफसी और कुछ अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.
पढ़ें पूरी खबर
14. इस्लामाबाद HC से इमरान खान को बड़ी राहत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ तोशखाना केस में जारी हुए गैर जमानती वारंट को सस्पेंड कर दिया गया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को राहत देते हुए गैर जमानती वारंट सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ कोर्ट ने इमरान खान को निचली अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.
पढ़ें पूरी खबर