नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने राजनीतिक बयानों के अलावा कई बार किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. कई बार उनकी किसी हरकत का वीडियो वायरल हो जाता है तो कई बार वो ऐसा बोल जाते हैं, जिसका अर्थ कुछ और निकलता है. अब उनका एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से कहा जा रहा है कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को इग्नोर किया. दरअसल, वो संसद भवन में कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने गए थे. कांग्रेस के कई नेता उनका स्वागत कर रहे थे. इसी दौरान वहां कार्ति चिदंबरम भी खड़े हुए थे, लेकिन वो इस तरह से निकल जाते हैं कि उन्होंने जैसे चिदंबरम को देखा ही नहीं. जबकि वो संसद की सीढ़ियों पर ही उनके सामने खड़े थे. राहुल बाकी नेताओं से हाथ मिलाते हैं और उनका अभिवादन भी स्वीकार करते हैं.
वीडियो को देखकर लगता है कि सामने होने के बाद भी वो कार्ति चिदंबरम को नजरअंदाज करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. राहुल के साथ बाकी नेता अंदर चले जाते हैं, जबकि चिदंबरम बाहर अकेले रह जाते हैं. ये भी पढ़ें: क्या कैंब्रिज-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से राहुल गांधी ने नहीं की पढ़ाई? BJP ने उठाया सवाल तो कांग्रेस ने दिया ये जवाब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय इस वीडियो को शेयर करते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस में गांधी होने का अधिकार और अहंकार की यह भावना उनके नाश का कारण बनेगी.Ouchh moment for Karti Chidambaram... Watch how Rahul Gandhi angrily snubs him and just walks past.... Any comments @KartiPC?! pic.twitter.com/imaJosFlsg
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) March 29, 2023