नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कुछ पूर्व रिटायर्ड जज को एंटी इंडिया गैंग का हिस्सा बताया. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने रिजिजू को अन्याय का प्रचार करने वाला कानून मंत्री करार दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक कानून मंत्री गैरकानूनी बातें कर रहा है. यह फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खतरा नहीं है तो क्या है? 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ रिटायर्ड जज ऐसे हैं जो भारत विरोधी गिरोह का हिस्सा हैं. वे विपक्षी दलों की तरह न्यायपालिका को सरकार के खिलाफ करने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- न्यायपालिका को विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए मजबूर कर रहे कुछ रिटायर्ड जज, रिजिजू का बड़ा हमला
तीन से चार जज भारत विरोधी गैंग का हिस्सा
उन्होंने कहा कि ऐसे करने वाले नहीं बचेंगे और जो देश के खिलाफ हो जाएंगे उन्हें भुगतना होगा. उन्होंने कहा, 'रिटायर्ड जजों में तीन या चार जज ऐसे हैं, जो भारत विरोधी गैंग का हिस्सा हैं. ये चाहते हैं कि न्यायपालिका विपक्षी दल की भूमिका निभाए.'A Law Minister talking like an Outlaw. A Minister of Justice propagating Injustice. If this is not a threat to freedom AFTER speech what is? https://t.co/RJrq8yM8ue
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 18, 2023