संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है. अभी तक की कार्यवाही में हंगामा ही देखने को मिला है. सत्ताधारी पार्टी लंदन में राहुल गांधी की ओर से की टिप्पणियों पर कांग्रेस सांसद से मांफी की मांग पर अड़ी हुई है. दूसरी ओर से विपक्षी पार्टियां अडानी मामले को लेकर सामने आई रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग कर रही है. अडानी के मुद्दे पर विपक्ष अभी तक पीछे नहीं हटा है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि सत्ता पक्ष अडानी के मुद्दे पर चर्चा से भागने के लिए राहुल गांधी की टिप्पणियों को जबरन मुद्दा बन रहा है. नीचे पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स... Budget Session Latest Updates:
- लोकसभा में अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- विपक्षी पार्टियों के नेताओं की यह बैठक कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में होगी.
- कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस शामिल होती है या नहीं बैठक के बाद यह भी पता चल जाएगा क्योंकि टीएमसी अभी तक दबी जुबान से ही आवाज उठाती नजर आई है.
- शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों के संसद सदस्य ने अडानी के मुद्दे पर जमकर हंगामा मचाया. कई सदस्य स्पीकर के पोडियम के पास आकर नारेबाजी करते दिखे.
- विपक्ष की मांग है कि अडानी को लेकर सामने आई डिंडनबर्ग की रिपोर्ट की ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी जांच करे. दूसरी ओर से सत्तापक्ष के नेता राहुल गांधी माफी मांगों के नारे लगाते रहे.
- शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने कार्यवाही के दौरान संसद सदस्य के टेबल पर लगे माइक को म्यूट करने का भी आरोप लगाया.
- कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि जब वो स्पीकर से राहुल गांधी को अपनी बात रखने की मांग कर रहे थे तो उनके माइक को म्यूट कर दिया गया था. जिसकी वजह से करीब 20 मिनट की कार्यवाही में ऑडियो ही नहीं है.
- हालांकि, सरकारी सूत्रों की मानें तो तकनीकी खराबी की वजह से माइक म्यूट हो गए न की उन्हें म्यूट किया गया था.