Coronavirus Updates: देश में फ्लू के मामलों में बढ़तोरी के साथ-साथ कोरोना वयारस भी अपना असली चेहरा दिखाने लगा है. देश में करीब 114 दिनों बाद पहली बार शनिवार को नए मामलों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार भी तेज हो गई है. पिछले हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डाले तो कोरोना के नए केस 11 दिन में डबल हो गए हैं. हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण से होने से वाली मौतों में अभी तक कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को देशभर में कोरोना वायरस के कुल 2671 नए मामले सामने आए. 18 नवंबर 2022 के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब नए मामलों का आंकड़ा 500 को पार किया है. पिछले सप्ताह देशभर में कोरोना वायरस के 1802 नए मामले सामने आए. इन दोनों मामलों की तुलना की जाए तो करीब 50 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. यह भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह पर केंद्र सख्त, राहुल पर मोदी का पलटवार, कोहली के शतक से टीम इंडिया मजबूत वहीं, इससे पहले यानी 25 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के कुल 1802 मामले सामने आए थे जो कि पिछले साल जून-जुलाई दर्ज मामलों के बाद सबसे ज्यादा थे. देश में सामने आए कोरोना वयारस के नए मामलों में सबसे अधिक कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और गुजराद में रिपोर्ट किए गए थे. किस राज्य में कितने मामले मिले? पिछले सात दिनों (5 से 11 मार्च) में राज्यवार मामलों पर नजर डाले तो कर्नाटक में सबसे अधिक 584 नए केस मिले, उसके बाद केरल में 520, महाराष्ट्र में 512, तमिलनाडु में 224, तेलंगाना में 197, गुजरत में 190 केस रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, इससे पहले के हफ्ते (26 फरवरी से 4 मार्च) में कर्नाटक में 465, केरल में 387, महाराष्ट्र में 276, तमिलनाडु में 134, तेलंगाना में 121 और गुजरात में 48 मामले सामने आए थे. यह भी पढ़ें- आपने 3 पीढ़ियों का अपमान किया राहुल पर मोदी का पलटवार तो हमलावर हुई कांग्रेस अभी सामने आए मामलों पर नजर डाले तो तीन राज्य-कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र कोरोना के नए मामलों की रफ्तार काफी तेज है. ये तीन राज्य ऐसे हैं जहां रोजाना नए मामलों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. इन करीब आधा दर्जन राज्यों को छोड़ दें तो देश के बाकी राज्यों में स्थिति सामान्य बनी हुई है. दिल्ली में पिछले सात दिनों में 97 केस सामने आए थे. जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं वहां की सरकारों की ओर से एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली तहसील में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे छोटे से ग्राम रानगिर में प्रसिद्ध हरसिद्धि माता का मंदिर है। यह क्षेत...
-
UP Vidhan Sabha Election 2022 Phase 5 Voting and Poll Percentage updates: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में पांचवें चरण के लिए आज मतदान (...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
कोरोना की बेहद खतरनाक दूसरी लहर के बाद भारत ने पिछले साल (2022) से महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए. इनमें अलग-अलग स्तर पर हितध...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
