नई दिल्ली: तालिबान के राजनयिकों के लिए भारत ने एक कोर्स की शुरुआत की है. इसको आईआईएम कोझिकोड ने तैयार किया है. इसके जरिए तालिबान अधिकारी भारत के कारोबारी माहौल, सास्कृतिक विरासत और रेगुलेटरी इकोसिस्टम को समझेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने तालिबान के राजनयिकों को ट्रेनिंग देने के लिए एक कोर्स समझौते पर साइन किया है. 'Immersing With Indian Thoughts' नाम के इस कोर्स पर भारत और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालयों ने सहमति जता दी है. हालांकि ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के काबुल स्थित भारतीय दूतावास ने एक समझौते पर साइन किया है. इस समझौते में कहा गया है कि तालिबान के राजनयिकों और उच्च रैंक के अधिकारियों को काबूल स्थित अफगान इंस्टिट्यूट ऑफ डिप्लोमेसी में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कोझिकोड का चयन इस ट्रेनिंग के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कोझिकोड का चयन किया गया है. आईआईएम कोझिकोड ने ट्वीट किया कि, इस कोर्स से भारत के कारोबार, सांस्कृतिक विरासत और रेगुलेटरी इकोसिस्टम की जानकारी मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शार्टटर्म कोर्स की शुरुआत आज (14 मार्च) से किया जाएगा और ये 17 मार्च तक चलेगा. ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों को कातिल बनाने वाले चुप क्यों? डॉग लवर्स से 5 मुश्किल सवाल तालिबान के लिए स्पेशल कोर्स तैयार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सर्वरी ने भी ट्वीट किया है कि, भारत सरकार ने तालिबान के लिए स्पेशल कोर्स Immersing With Indian Thoughts बनाया है. जो 14 से 17 मार्च तक चलेगा. बिलाल ने आगे लिखा है कि ये देखना दिलचस्प होगा कि तालिबान के अधिकारियों पर इस कोर्स का कितना प्रभाव पड़ेगा. ये भी पढ़ें: गोवा: पर्यटकों पर चाकू-तलवार से हमला, पीड़ित परिवार ने बताई पूरी आपबीती, VIDEO तालिबान के रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता बता दें कि इससे पहले भी भारत ने तालिबान के रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता किया था. इसमें तलिबान सेना के कैडेटों को भारत के सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण देने की बात कही गई थी. समझौते के तहत तालिबान सेना का पहला बैच पास आउट हो गया है और दूसरे बैच को फिलहाल प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये भी पढ़ें: अपनी बदहाली से ध्यान हटाना चाहता है कंगाल पाकिस्तान, भारत के खिलाफ बंद नहीं कर रहा नापाक हरकतें
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली तहसील में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे छोटे से ग्राम रानगिर में प्रसिद्ध हरसिद्धि माता का मंदिर है। यह क्षेत...
-
UP Vidhan Sabha Election 2022 Phase 5 Voting and Poll Percentage updates: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में पांचवें चरण के लिए आज मतदान (...
-
कोरोना की बेहद खतरनाक दूसरी लहर के बाद भारत ने पिछले साल (2022) से महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए. इनमें अलग-अलग स्तर पर हितध...
-
भारतीय नौसेना ने रविवार को अरब सागर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र के पोत से प्रक्षेपित किये जाने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किय...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
