सूर्य अस्त हो रहा था मगर अग्निवीरों के जज्बें का सूर्योदय था. सालों की तपस्या और वतन की हिफाजत का सपना साकार होने वाला था. कड़ी मेहनत के बाद अग्निवीरों का पहला बैच अब तैयार है. इंडियन नेवी के INS चिल्का पर 2585 रंगरूटों के लिए पासिंग आउट परेड प्रोग्राम रखा गया. इनका चेहरा देखने लायक था. अपने मुल्क की हिफाजत के लिए ये वीर अब अपने-अपने मोर्चे पर तैनात कर दिए जाएंगे. इनकी परेड में नजरें महिला जांबाजों पर ठहर गईं. जब इन्होंने कदमताल की तो भारत की महिला शक्ति का एक उदाहरण पेश हुआ. परेड में 272 महिला अग्निवीरों ने हिस्सा लिया. इंडियन नेवी एडमिरल आर हरिकुमार ने नए अग्निवीरों से सलामी ली.
#WATCH | Indian Navy Chief Admiral R Hari Kumar reviews maiden Passing Out Parade of 2,585 Agniveers (men & women) at INS Chilka, Odisha pic.twitter.com/V9mc5lKkMg
— ANI (@ANI) March 28, 2023