
त्रिपुरा में नई सरकार का शपथग्रहण आज होगा. माणिक साहा कैबिनेट आज पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. होली के दिन दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान हैं. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने दिन में शहर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार जताए हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने परवेज इलाही को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी 9 मार्च को मंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. देश और विदेश से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.