Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को सबसे गर्म दिन रहा. बता दें अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है, IMD ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत से 27 प्रतिशत के बीच रही. बता दें अगले 24 घंटों में कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च तक हिमालय पहुंचेगी. इन राज्यों में होगी बारिश वहीं आज में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, केरल में आज हल्की बारिश होगी. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और कश्मीर में भी हल्की बारिश हो सकती है. जबकि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक के एक या दो जगह पर हल्की बारिश की संभावना है. यूपी और हिमालय के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना यूपी में भी आज मौसम के बदलाव का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश के असार देखने को मिल रहे है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अगर हिमाचल की बात करे तो IMD के अनुसार13 से 15 मार्च के हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात होने की संभावना नजर आ रही है. सिक्किम में सेना 370 टूरिस्ट को बचाया सिक्किम में शानिवार शाम से स्नोफॉल के कारण फंसे 370 टूरिस्ट को आज यानी रविवार को सेना ने बचा लिया है. ये सभी नाथुला और त्सोमगो झील से गंगटोक जा रहे थे. भारतीय सेना और पुलिस बल ने लोकल पब्लिक की सहायता से ऑपरेशन हिम राहत चलाकर सभी को टूरिस्टों को बचा लिया है. स्नोफॉल में फंसे यात्रियों के लिए भारतीय सेना ने मेडिकल हेल्प, गर्म कपड़े और खाने की व्यवस्था करवाई है. ( भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘वैतनिक चिकित्सा अवकाश’ (Paid Medical leave) की घोषणा की. साथ ह...
-
15 से 18 एज ग्रुप के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन (Vaccination Registration) आज से शुरू होने जा रहा है. बच्...
-
Deepak Boxer Arrest News: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने म...
-
Vande Bharat Express: रात को लगभग 12 बजे का वक्त था. ट्रेन में अधिकतर यात्री खाना खा चुके थे. ऊंघते अनमने यात्रियों में कुछ ऐसे थें जिन्हें...
-
Indian High Commission: ब्रिटेन स्थित भारतीय दूतावास पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने उत्पात मचाया. यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था और बैरिकेड...
