Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को सबसे गर्म दिन रहा. बता दें अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है, IMD ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत से 27 प्रतिशत के बीच रही. बता दें अगले 24 घंटों में कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च तक हिमालय पहुंचेगी. इन राज्यों में होगी बारिश वहीं आज में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, केरल में आज हल्की बारिश होगी. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और कश्मीर में भी हल्की बारिश हो सकती है. जबकि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक के एक या दो जगह पर हल्की बारिश की संभावना है. यूपी और हिमालय के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना यूपी में भी आज मौसम के बदलाव का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश के असार देखने को मिल रहे है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अगर हिमाचल की बात करे तो IMD के अनुसार13 से 15 मार्च के हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात होने की संभावना नजर आ रही है. सिक्किम में सेना 370 टूरिस्ट को बचाया सिक्किम में शानिवार शाम से स्नोफॉल के कारण फंसे 370 टूरिस्ट को आज यानी रविवार को सेना ने बचा लिया है. ये सभी नाथुला और त्सोमगो झील से गंगटोक जा रहे थे. भारतीय सेना और पुलिस बल ने लोकल पब्लिक की सहायता से ऑपरेशन हिम राहत चलाकर सभी को टूरिस्टों को बचा लिया है. स्नोफॉल में फंसे यात्रियों के लिए भारतीय सेना ने मेडिकल हेल्प, गर्म कपड़े और खाने की व्यवस्था करवाई है. ( भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....