Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को सबसे गर्म दिन रहा. बता दें अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है, IMD ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत से 27 प्रतिशत के बीच रही. बता दें अगले 24 घंटों में कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च तक हिमालय पहुंचेगी. इन राज्यों में होगी बारिश वहीं आज में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, केरल में आज हल्की बारिश होगी. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और कश्मीर में भी हल्की बारिश हो सकती है. जबकि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक के एक या दो जगह पर हल्की बारिश की संभावना है. यूपी और हिमालय के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना यूपी में भी आज मौसम के बदलाव का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश के असार देखने को मिल रहे है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अगर हिमाचल की बात करे तो IMD के अनुसार13 से 15 मार्च के हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात होने की संभावना नजर आ रही है. सिक्किम में सेना 370 टूरिस्ट को बचाया सिक्किम में शानिवार शाम से स्नोफॉल के कारण फंसे 370 टूरिस्ट को आज यानी रविवार को सेना ने बचा लिया है. ये सभी नाथुला और त्सोमगो झील से गंगटोक जा रहे थे. भारतीय सेना और पुलिस बल ने लोकल पब्लिक की सहायता से ऑपरेशन हिम राहत चलाकर सभी को टूरिस्टों को बचा लिया है. स्नोफॉल में फंसे यात्रियों के लिए भारतीय सेना ने मेडिकल हेल्प, गर्म कपड़े और खाने की व्यवस्था करवाई है. ( भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
UP Vidhan Sabha Election 2022 Phase 5 Voting and Poll Percentage updates: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में पांचवें चरण के लिए आज मतदान (...
-
मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली तहसील में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे छोटे से ग्राम रानगिर में प्रसिद्ध हरसिद्धि माता का मंदिर है। यह क्षेत...
-
Corona virus and Omicron Cases Today News LIVE updates: देश में कल मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 1,67,059 नए मामले सामने आने से देश में स...
-
कोरोना की बेहद खतरनाक दूसरी लहर के बाद भारत ने पिछले साल (2022) से महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए. इनमें अलग-अलग स्तर पर हितध...
-
जबलपुर। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक हिंदू परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का पिंडदा...
