Todays News Bulletin: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर को आप तक एक साथ पहुंचाने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां आपको मिलेंगी राजनीति की उठापटक, खेल का रोमांच, मनोरंजन, कारोबार के उतार चढ़ाव समेत गैजेट्स और करियर से जुड़ी वो तमाम बड़ी खबरें जो मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव की. बीजेपी ने अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 189 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. 10 मई को होने वाले 224 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही दूसरी लिस्ट आने की उम्मीद है. मानहानि केस में सजा फिर संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार केरल के वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि सांसद मात्र एक पद है, जिसे बीजेपी छीन सकती है, इतना ही नहीं वो मुझे जेल भी भेज सकती है, लेकिन वायनाड की जनता का प्रतिनिधित्व करने से मुझे रोक नहीं सकती. बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद थे. सचिन पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच खींचतान कोई छुपी बात नहीं है. मंगलवार को सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में अनशन किया. वहीं अब आलाकमान ने सचिन पायलट को दिल्ली तलब किया है. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :- 1- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 189 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 189 कैंडिडेट के नाम का एलान किया गया है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को 224 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी ने इस बार 52 नए चेहरों को मौका दिया है. पढ़ें पूरी खबर Karnataka BJP Candidates List: 52 नए चेहरे-डॉक्टर से लेकर IAS-IPS को टिकट, ऐसी है बीजेपी की पहली लिस्ट Karnataka Election: BJP के 189 कैंडिडेट की लिस्ट में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं, जानिए पूरा समीकरण 2- सांसदी जाने के बाद पहली बार वायनाड में गरजे राहुल गांधी, बीजेपी पर जमकर हमला मानहानि केस में सजा फिर संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार केरल के वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि सांसद मात्र एक पद है, जिसे बीजेपी छीन सकती है, इतना ही नहीं वो मुझे जेल भी भेज सकती है, लेकिन वायनाड की जनता का प्रतिनिधित्व करने से मुझे रोक नहीं सकती. बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद थे. पढ़ें पूरी खबर Rahul Gandhi in Wayanad: मेरा भाई सच बोलने से नहीं डरता वायनाड में राहुल के साथ केंद्र पर गरजीं प्रियंका गांधी 3- राजस्थान कांग्रेस में उठापटक, धरने के बाद सचिन पायलट दिल्ली तलब सचिन पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच खींचतान कोई छुपी बात नहीं है. मंगलवार को सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में अनशन किया. वहीं अब आलाकमान ने सचिन पायलट को दिल्ली तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर Sachin Pilot Protest: पोस्टर से क्यों गायब हैं राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, पार्टी के खिलाफ बिगुल के यहां और भी हैं निशान? Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के अनशन के बीच CM का मास्टरस्ट्रोक! अशोक गहलोत ने कर दिया बड़ा ऐलान 4- सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ध्वस्त कर दिए लोकतंत्र के तीनों स्तंभ इन दिनों पूरी कांग्रेस पार्टी बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर है. सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चुप रहने से देश की समस्या हल नहीं होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के भाषण को संसद की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया जाता है. साथ ही बिना चर्चा के बजट पास कर दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर 5- रोहित शर्मा ने मुंबई को दिलाई पहली जीत, दिल्ली की लगातार चौथी हार इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पहली जीत आखिरकार मिल गई है. अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित शर्मा के अर्धशतक के बदौलत मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दे दी. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में मुंबई के दो महंगे खिलाड़ियों कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने आखिरी 19 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी की औऱ टीम को पहली जीत तक पहुंचने में मदद की. पढ़ें पूरी खबर 6- म्यांमार सेना के एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा लोगों की मौत म्यांमार की सेना के एयर स्ट्राइक में मंगलवार को कई बच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह लोग सैन्य शासन के खिलाफ आयोजित एक समारोह में शामिल हुए थे. इसी दौरान म्यांमार ने हवाई हमला कर दिया. इन हमलों की संयुक्त राष्ट्र ने निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर 7- हिंद महासागर में पांच समुद्री तलों का चीन ने किया नामकरण चीन की नेवी ने हिंद महासागर क्षेत्र में पांच समुद्री तलों का नामकरण किया है. इस तरह उसने समुद्र के नीचे की कुल 9 जगहों को नाम दिए हैं. चीनी सेना के मुताबिक, ये उसकी सॉफ्ट पावर का उदाहरण है. नए नामों को डाटाबेस में जोड़ दिया गया है. बता दें कि इस डाटाबेस को इंटरनेशनल रजिस्टर में मैनटेन किया जाता है. इससे पहले चीन ने अन्य समुद्री क्षेत्रों में नाम बदलने का एलान किया था. पढ़ें पूरी खबर Doklam Issue: चीन की चाल का पर्दाफाश! डोकलाम के पास बनाई हजार झोपड़ियां और टावर 8- 2024 में BJP जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें, अमित शाह ने भरी हुंकार बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर काफी आश्वस्त है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. इसके साथ ही केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. पढ़ें पूरी खबर 9- कांग्रेस का संकट खुद कांग्रेसी, वही खींचने लगते हैं टांग कांग्रेस पार्टी में विद्रोह शांत करने में नेता नाकामयाब हैं. खुद कांग्रेस के नेता ही पार्टी और आलाकमान की क्षमता पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद ममता बनर्जी समेत शरद पवार बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ खड़े हैं. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल और चंद्रशेखर राव भी राहुल के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर 10- हिंदी बेहतर करने के चक्कर में शोले हो गया छोले, ब्रिटिश राजदूत ने सुधारी गलती भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस हिंदी बेहतर करने की कोशिश में हैं. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से फिल्मों का नाम पूछा जिससे कि उनकी हिंदी ठीक हो सके. इसके लिए उन्होंने खुद ही फिल्में शॉर्टलिस्ट की और लिस्ट को ट्विटर पर शेयर किया लेकिन, इसमें उनसे एक गलती हो गई. पढ़ें पूरी खबर 11- यूक्रेन की मंत्री ने भारत को दी नसीहत? कहा- युद्ध से सबक लेने की जरुरत भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा ने भारत को नसीहत दी है. एमिन जापारोवा ने कहा कि युद्ध से सबक लेकर भारत को अपने दुश्मनों को पहचानना चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि जापारोवा का इशारा भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन की ओर था. पढ़ें पूरी खबर ये भी पढ़ें रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें? जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी की डिटेल्स फिल्मों में आने से पहले ही सुहाना खान का जलवा, नए ब्रैंड की एम्बेसडर बनीं शाहरुख खान की बेटी इकोनॉमिक ग्रोथ पर आईएमएफ का भारत को झटका, 6 फीसदी से कम जीडीपी रहने का अनुमान चूहा मारने की दवाई और चूहेदानी पर रोक नहीं, तो चूहे की हत्या पर कैसे लगी 30 पन्ने की चार्जशीट? Google Auto-archive: फोन में चाहे जितने ऐप डाउनलोड कर लें, नहीं होगी स्टोरेज की दिक्कत
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....