अडानी का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बयान देकर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे आजाद ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा ने बिजनेसमैनों से जुड़ा रहा है. हैरानी तो तब हो गई जब उन्होंने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेश जाते हैं अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं. कांग्रेस से अलग होने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद नाम की अपनी अलग पार्टी बनाने वाले आजाद के बयान के सहारे अब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया है. बीजेपी ने ट्वीट करते हुए आजाद के बयान पर राहुल गांधी से जवाब मांगा है. यह भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad: क्या सोनिया-राहुल गांधी में नहीं था तालमेल? गुलाम नबी आजाद ने सुनाई 10 साल पुरानी कहानी दरअसल, राहुल गांधी ने 8 अप्रैल शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कुल पांच नेताओं के नाम अडानी से जोड़े थे. इसमें पहले नंबर पर गुलाम नबी आजाद का जिक्र है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के पूर्व नेता किरण कुमार रेड्डी और अनिल के एंटनी का नाम लिया है. राहुल गांधी ने इन लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई छुपाते हैं इसलिए रोज भकटते हैं. their entire family (the Gandhis) have all along had association with businessmen, including him (Rahul Gandhi). He (Rahul) goes abroad and meets undesirable businessmen - Ghulam Nabi Azad Rahul Gandhi must explain who are these businessmen he meets and for what purpose? pic.twitter.com/2juk0GlvhW — BJP (@BJP4India) April 9, 2023 राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर गुलाम नबी आजाद ने गांधी परिवार की पोल खोलकर रख दी. एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए गुलाम ने कहा कि गांधी परिवार के लिए मेरे भीतर बहुत सम्मान है.मैं परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता. 'राहुल विदेश में अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं' उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात हैं, मेरा कभी भी किसी बिजनेसमैन से कोई संबंध नहीं रहा है. राहुल गांधी समेत उनका पूरा परिवार व्यापारियों से जुड़ा रहा है. राहुल जब विदेश जाते हैं तो वो अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं. यह भी पढ़ें- Ghulam Nabi Book: मेरे साथ कब्र में जाएगी कामराज प्लान की सच्चाई, कांग्रेस में तभी से आया हाईकमान कल्चर आजाद के इंटरव्यू के हिस्से को ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी से जवाब मांगा. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी के स्पष्ट करना चाहिए वह किन व्यवसायियों से मिलते हैं और किस उद्देश्य से मिलते हैं. बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसके बाद विरोध और बगावत शुरू हो गई है। इस बीच, पूर्व...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
भोपाल । मप्र कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। नाराज कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस ...
-
मंडला । भाजपा के शक्ति केंद्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और उन्हें बूथ क...