

पनामा सिटीः आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर लताड़ लगाई है. दक्षिण अमेरिका के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पनामा के अपने समकक्ष के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बेहद मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता हो.
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय पनामा के दौरे पर हैं और आज मंगलवार को राजधानी पनामा सिटी में पनामा के विदेश मंत्री जनैना तेवाने से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर आपस में चर्चा की. इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जयशंकर पाकिस्तान को लेकर ज्यादा मुखर रहे.
It is for us very difficult to engage with a neighbour who practices cross-border terrorism against us. We’ve always said that they have to deliver on the commitment to not sponsor and carry out cross-border terrorism. We continue to hope that one day we would reach that stage: pic.twitter.com/nFcZdmVmIa
— ANI (@ANI) April 25, 2023
पनामा के अपने समकक्ष तेवाने के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए पाकिस्तान पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कहा कि हमने हमेशा कहा है कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा. हमें उम्मीद है कि एक दिन हम उस मुकाम पर पहुंचेंगे.
भारतीय फार्मा कंपनियां दुनियाभर में तेजी से उभरीं
इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि भारत और पनामा के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई है. साथ ही भारत के फार्मास्यूटिकल्स को पनामा में भी स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई. जयशंकर ने कहा कि पिछले तीन सालों में भारत की फार्मास्यूटिकल्स कंपनियां दुनियाभर में तेजी से उभरी हैं.
इसे भी पढ़ें — मशहूर लेखक तारिक फतह का 73 साल की उम्र में निधन, बीमार चल रहे थे
कोरोना संकट के दौर में दुनिया को वैक्सीन मुहैया कराए जाने को लेकर जयशंकर ने कहा कि करोना काल में हमने वैक्सीन और दवाइयों की आपूर्ति अधिकांश विकसित देशों को की थीं.
External Affairs Minister Dr S Jaishankar paid tribute to Mahatma Gandhi at the Cinco de Mayo Square in Panama city.
“Pleased to meet those working for the National Civil Protection System and Indian community members. They are the living bridge between our nations,” tweeted EAM pic.twitter.com/jywP3Z7AdN
— ANI (@ANI) April 25, 2023
भारत-पनामा पारंपरिक रूप से करीबी दोस्त
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत की तरफ से पनामा में होना उनके लिए बेहद खुशी की बात है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि भारत-पनामा पारंपरिक रूप से काफी करीबी दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया को लेकर भी दोनों देशों का नजरिया समान है.
इसे भी पढ़ें — Pakistan: 3 महीने, 25 आतंकी हमले, 125 पुलिवालों की मौत; अब खुद झेल रहा दहशत
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले डॉ. एस जयशंकर ने पनामा के सिनको डे मेयो स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पनामा में भारतवंशी लोगों से मिलकर अच्छा लगा. ये लोग दोनों देशों के ब्रिज का काम करते हैं.