J&K Poonch Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. बताया जाता है कि आतंकियों ने सेना के ट्रक पर पहले फायरिंग की और फिर उस पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद उसमें आग लग गई. पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर देश के कई दिग्गज नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं. भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- PAFF जिसने ली पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी? IB ने जारी किया था ग्रेनेड अटैक का अलर्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
Anguished by the tragedy in Poonch District (J&K), where the Indian Army has lost its brave soldiers after a truck caught fire. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 20, 2023
5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस आतंकी घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।
उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2023
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें. मैं घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।
मैं घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 20, 2023
मैं इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं-उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ल ने ट्वीट कर कहा कि पुंछ से आतकंवादी हमले की बुरी खबर आई है. इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं. मैं इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. शहीदों की आत्मा को शांति मिले.
Terrible news of a terror attack in Poonch that claimed the lives of 5 army jawans in the line of duty. I unequivocally condemn this heinous attack & send my condolences to the loved ones of those killed today. May the souls of the departed rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 20, 2023
आतंक के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है-प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद निंदनीय है. आतंक के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है. इस हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. देश सदैव शहीदों व उनके परिवारों के प्रति ऋणी रहेगा. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। आतंक के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है।
इस हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश सदैव शहीदों व उनके परिवारों के प्रति ऋणी रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 20, 2023
वहीं, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुंछ में हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करती हूं. मारे गए सेना के जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
Strongly condemn the heinous attack in Poonch. My deepest condolences to the families of the army jawans who were killed.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 20, 2023
गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण हमले से मैं बेहद व्यथित हूं. इस हमले में हमारे 5 बहादुर जवान शहीद हो गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
Im deeply disturbed by the cowardly attack on an Army vehicle in Poonch District, J&K in which 5 of our brave Army men have been martyred & many others wounded. My condolences to the families of our martyrs. I pray for the speedy recovery of the injured!
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) April 20, 2023
सैनिकों की शहादत से दुखी
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
I am deeply anguished by the loss of lives of brave Army personnel in a tragic incident at Poonch. Their rich service to the nation will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families.
— Manoj Sinha (@manojsinha_) April 20, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं. इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमारे सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Shocked to hear abt this news. Those who are behind this cowardly attack shud be met wid strongest punishment. Condolences to the bereaved families of our soldiers. God bless their soul. https://t.co/h5mha8E5KG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2023
अमन के दुश्मनों को कीमत चुकानी होगी
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों द्वारा सेना के ट्रक पर हमला किया जाना अमन और शांति को आघात पहुंचाने की नीयत से की गई कायराना हरकत है. भारत माता की सेवा में वीरगति प्राप्त करने वाले पांचों जियाले जवानों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अमन के दुश्मनों को कीमत चुकानी होगी. जय हिन्द!
उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अमन के दुश्मनों को कीमत चुकानी होगी।
जय हिन्द!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 20, 2023
..