जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने बंद हो चुकी एयरलाइंस से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि वह पिछले साल अप्रैल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में एयरलाइन से जुड़े थे. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को संजीव कपूर ने एयरलाइन में आखिरी दिन काम किया. फिलहाल संजीव कपूर का कोई बयान सामने नहीं आया है.
दरअसल जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में उड़ान बंद कर दिया था और बाद में दिवालिया घोषित कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि कंपनी दोबारा उड़ानें शुरु करने में जुटी थीं. बता दें कि संजीव कपूर साल 2022 में इसी महीने सीईओ के पद पर जेट एयरवेज से जुड़े थे. वहीं अब एक मई से वह कंपनी को छोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नुस्ली वाडिया के Go First को लगी किसकी नजर, देर से सैलरी, जमीन पर प्लेन, कैसे पूरा होगा सफर
2019 से जेट एयरवेज की उड़ानें बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को कहा कि संजीव कपूर ने नोटिस पीरियड पूरा कर लिया है. दरअसल कंपनी पर काफी कर्ज होने के बाद साल 2019 में जेट एयरवेज ने उड़ानें बंद कर दी थीं. इसके बाद कंपनी दिवाला घोषित कर दी गई थी. बाद में इसकी जिम्मेदारी जेकेसी ने ली, लेकिन वह भी काफी प्रयास के बाद इसको शुरु दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ें: रतन टाटा के दरबार पहुंची 1,500 कर्मचारियों की याचिका, जानें किस बात की है चिंता
सीईओ के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश
हालांकि जेकेसी का कहना है कि वह इसको कर्ज से निकालकर एक फिर से उड़ान शुरु करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी का कहना है कि संजीव कपूर के इस्तीफे के बाद सीईओ की जिम्मेदारी के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है. हालांकि पद खाली रहने तक इसका कामकाज कार्यकारी समिति देखेगी. अंकित जालान ने बताया कि जल्द ही जेट एयरवेज के नए सीईओ की नियुक्ती की जाएगी.