Todays News Bulletin: दोस्तों, नमस्कार! टीवी9 भारतवर्ष के खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. हर रोज की तरह आज भी हम आपको देश व दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराएंगे जो शनिवार की सुर्खियां बनीं. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए अच्छा हो. कई बार ऐसा होता है कि दिनभर की आपाधापी में आपसे कुछ महत्वपूर्ण खबरें छूट जाती हैं तो ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है, इस बुलेटिन के जरिए हम उन्हीं खबरों को बताएंगे तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं CNG की. जी हां, राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमतों में छह रुपए तक की कटौती की गई है. वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए. उनकी कार ट्रक से टकरा गई. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस को विकलांग बताया. उन्होंने कहा कि पीटी ऊषा जैसी दौड़ने वाली कांग्रेस आज विकलांग हो गई है. उधर, कोरोना धीरे धीरे कहर बरपाने लगा है. शनिवार को इसके 6155 नए मामले सामने आए. वहीं, कांग्रेस ने एक बार अडानी को लेकर हमला बोला. पार्टी ने कहा कि गौतम अडानी और चीन के बीच गहरे संबंध हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम के चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को ईमानदारों से परेशानी है. उधर, शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अरुणाचल सीमा के पास सुखोई-30 में उड़ान भरी और चीन को सख्त संदेश दिया. वहीं, NCERT किताबों से मुगल के चैप्टर बदले जाने को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने मोद सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तारीख मिट नहीं सकती, इतिहास बदल नहीं सकते, लाल किले को कैसे छुपाओगे. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:- 1. सड़क हादसे में बाल-बाल बचे किरेन रिजिजू केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू अपनी बुलेटप्रूफ कार में सवार होकर बनिहाल जा रहे थे. तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई. कार डैमेज हुई लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. इस हादसे में वो बाल बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक, लेन बदलने की गलती के कारण ये हादसा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर 2. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को बताया विकलांग कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि जो कांग्रेस पार्टी कभी पीटी ऊषा की स्पीड की तरह दौड़ती थी, वो आज विकलांग हो गई है. आजाद ने पार्टी छोड़ने के कारण गिनाए. आजाद ने कहा कि जिस बीमारी की वजह से मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था, वह बीमारी अबी भी पार्टी में बरकरार है. पढ़ें पूरी खबर 3. कोरोना बरपाने लगा कहर, 6115 मिले नए मामले देश में कोरोना एक बार फिर कहर बरपाने लगा है. भारत में पिछले 24 घंटों कोरोना के 6115 नए मामले सामने आए जबकि 11 लोगों की मौत हो गई. नए आंकड़ों के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 44751259 हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और राज्यों को आदेश दिया है कि वह इमरजेंसी हॉटस्पॉट्स की पहचान करें और टेस्टिंग बढ़ाएं. पढ़ें पूरी खबर 4. अडानी और चीन के संबंध बहुत गहरे हैं- कांग्रेस कांग्रेस ने शनिवार को गौतम अडानी पर एक बार फिर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि कहा कि अडानी और चीन के संबंध बहुत गहरे हैं. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उसने ने गौतम अडानी को देशद्रोही कहा है. इस वीडियो में कांग्रेस ने गौतम अडानी और चीन के बीच के संबंधों को बताया है. पढ़ें पूरी खबर 5. दिल्ली-एनसीआर में CNG के दाम घटे दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों को कम करने की घोषणा की है अब दिल्ली में सीएनजी 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 77.20 रुपए प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. आईजीएल ने 9 अप्रैल से सीएनजी की कीमतों में कमी की है. पढ़ें पूरी खबर 6. भ्रष्टाचारियों को ईमानदारों से परेशानी, पीएम मोदी ने KCR पर बोला हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमको सपोर्ट नहीं कर रही इस वजह से काम में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग परिवारवाद, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे, उनको ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है. राज्य सरकार की अड़चनों के कारण तेलंगाना का नुकसान हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर 7. राष्ट्रपति ने सुखोई-30 में भरी उड़ान, चीन को दिया सख्त संदेश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को असम के तेजपुर वायुसेना अड्डे से सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. इस लड़ाकू विमान में यह उनकी पहली उड़ान थी. उन्होंने जिस सुखोई-30 MKI में उड़ान उड़ान भरी उसे 106वीं स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार तिवारी उड़ा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर 8. तारीख मिट नहीं सकती, लाल किले को कैसे छुपाओगे- फारूक अब्दुल्ला एनसीआरटी की किताबों से मुगल साम्राज्य से जुड़े चैप्टरों को हटाने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किताबों से चैप्टरों को हटा देंगे, लेकिन इतिहास को कैसे बदलेंगे. उन्होंने कहा कि क्या लाल किले और हुमायूं के मकबरे को भी छुपा देंगे? पढ़ें पूरी खबर 9. राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के CM सरमा, बोले- अब कोर्ट में मिलेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वह बार बार सरकार से पूछ रहे हैं कि अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं. इसको लेकर असम के सीएम ने उनपर हमला बोला है. सीएम सरमा ने कहा कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से मिले पैसे कहां छुपाए. पढ़ें पूरी खबर 10. अडानी-राहुल की जंग में शरद पवार की गूगली एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि देश का असली मुद्दा अडानी नहीं है. उन्होंने जेपीसी की मांग को बकवास बताया. पवार ने कहा इसका नहीं कोई लाभ है. जेपीसी बनेगी तो बहुमत तो बीजेपी के पास है. पवार के इस बयान को सुनकर कांग्रेस दंग रह गई. बता दें कि पिछले काफी समय से कांग्रेस अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रही है. पढ़ें पूरी खबर 11. कर्नाटक में सिद्धारमैया ने 100% जीत का दावा किया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आएगी. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा भाजपा के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन कमल' को हर बार सफलता नहीं मिल सकती. मैंने कई राज्यों में दौरा किया है, हर तरफ कांग्रेस के पक्ष में लहर दिखाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर इन खबरों को भी पढ़ें- PM Modi Selfie: बीजेपी कार्यकर्ता के साथ प्रधानमंत्री मोदी की स्पेशल सेल्फी, बताया क्यों है उस पर गर्व Covid-19 in Kerala: केरल में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 1801 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया BJP में शामिल हुए राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन, डेढ़ महीने पहले ही छोड़ी थी कांग्रेस CJI DY Chandrachud: प्रशासन न करे न्याय को बाधित, न्यायिक स्वतंत्रता जरूरी- CJI चंद्रचूड़ विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश देखकर दुख होता है- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ Triple Talaq: साइबर फ्रॉड में पत्नी ने गंवाए 1.5 लाख, पति ने फोन पर कहा- तलाक, तलाक, तलाक Burkina Faso: बुर्किना फासो में फिर जिहादी हमला, कम से कम 44 लोगों की मौत
Loaded All PostsNot found any postsसभी देखेंआगे पढ़ेReplyCancel replyDeleteByHomePAGESPOSTSView AllRECOMMENDED FOR YOUTAGSARCHIVESEARCHALL POSTSNot found any post match with your requestBack HomeSundayMondayTuesdayWednesdayThursdayFridaySaturdaySunMonTueWedThuFriSatJanuaryFebruaryMarchAprilMayJuneJulyAugustSeptemberOctoberNovemberDecemberJanFebMarAprMayJunJulAugSepOctNovDecjust now1 minute ago$$1$$ minutes ago1 hour ago$$1$$ hours agoYesterday$$1$$ days ago$$1$$ weeks agomore than 5 weeks agoFollowersFollowTHIS PREMIUM CONTENT IS LOCKEDSTEP 1: Share to a social networkSTEP 2: Click the link on your social networkCopy All CodeSelect All CodeAll codes were copied to your clipboardCan not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copyTable of Content